पाकिस्तान और हांगकांग के बीच होगा 'करो या मरो' का मुकाबला, कौन बनेगा सुपर-4 का चौथा दावेदार

पाकिस्तान और हांगकांग के बीच होगा 'करो या मरो' का मुकाबला, कौन बनेगा सुपर-4 का चौथा दावेदार

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) टूर्नामेंट तीन टीमों के साथ सुपर-4 की स्टेज में पहुंच चुका है। सुपर-4 में भारत (India), अफगानिस्तान (Afghanistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) ने अपनी जगह बना ली है।

सुपर-4 में बचा एक स्थान का दावेदार कौन होगा, ये तो आज के मैच से साफ हो जाएगा। आज का मैच पाकिस्तान (Pakistan) और हांगकांग (Hong Kong) के बीच खेला जाएगा।

जो मैच जीतेगा वह सुपर-4 का चौथा दावेदार होगा और जो ये मैच हारेगी वो टीम एशिया कप 2022 से बाहर हो जाएगी। आज का मैच दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' का होगा।

इस ख़बर से जुड़ा पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-

https://youtu.be/BXesw6WuOIQ

जीतने वाली टीम का मुकाबला सुपर-4 में भारतीय टीम से होगा। अगर लोग दोबारा भारत और पाकिस्तान का मैच देखना चाहते है, तो पाकिस्तान टीम को हर हाल में आज का मैच जीतना होगा।

इससे पहले भी भारत- पाकिस्तान क बीच मैच हुआ था, जिसमे भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

अगर पाकिस्तान सुपर-4 में आई, तो दोनों के बीच 4 सितम्बर को दूसरा मैच होगा। लेकिन हांगकांग टीम को हल्के में लेना पाकिस्तान को भारी पड़ सकता है।

भारतीय टीम ने हांगकांग को 193 रनो का टारगेट दिया, जिसके जवाब में हांगकांग ने 5 विकेट पर 152 रन बनाये। टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों से हराया।

आपको बता दें, 6 टीमें एशिया कप में भाग ले रही, जिन्हे दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए (Group-A) में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग है, वहीं ग्रुप-बी (Group-B) में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है।

सुपर-4 में दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें पहुंचेगी और इस राउंड में सभी टीम एक दसरे के खिलाफ 6 मैच खेलेंगी। सुपर-4 की टॉप-2 टीम खिताबी मुकाबला खेलेंगी।

हेमलता बिष्ट